धनबाद, मई 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप प्रीमियर लीग रविवार से सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में शुरू होगा। इसको लेकर ट्रॉफी व खिलाड़ियों की पोशाक का अनावरण किया गया। मौके पर सभी टीमों के फ्रेंचाइजी, आयोजन समिति के सदस्य और खिलाड़ी मौजूद थे। गुलमोहर एकादश के ओनर विजय अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मेहनत करें और बेहतर परिणाम निकालें। उन्हें संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। जेजे नामधारी ट्रस्ट के रतनजीत सिंह डांग ने खिलाड़ियों को अनुशासन के तहत खेलने की नसीहत दी। इससे पहले कैंप के मुख्य कोच महादेव सिंह ने लीग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खिलाड़ी इसपर ध्यान दें। इसके बाद सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों के ड्रेस और ट्रॉ...