धनबाद, जून 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सुपर ओवर में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने जियलगोडा क्रिकेट अकादमी को हराकर डीसीए इंटर कोचिंग कैंप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रभात स्टेडियम, मुगमा में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने बल्लेबाजी करते हुए 117-117 रन बनाए। सुपर ओवर कराया गया। सुपर ओवर में जेसीए ने पहले खेलते हुए एक ओवर में दो विकेट पर मात्र तीन रन बनाए। जवाब में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने बिना कोई विकेट गंवाए सात रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले धनबाद क्रिकेट कोचिंग पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 117 रन बनाए। सौविक भट्टाचार्य ने 11, एडविक यादव ने 36, यश राज ने 20 तथा आयुष राज ने 17 रन बनाए। जीसीए की ओर से मानस सिंह , ताकि हैदर एवं लक्ष्यराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जियलगोड़ा क्...