बोकारो, मई 5 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर -15 (टी - 20) क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर लीग का दूसरा मैच खेला गया। सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए मैच में हजारीबाग की टीम ने धनबाद की टीम को 24 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 108 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से सर्वाधिक 78 रन नंदिनी कुमारी ने बनाए। गेंदबाजी में धनबाद की ओर से माही कुमारी ने 14 रन देकर व रिया कुमारी यादव ने 11 रन देकर दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद की टीम 16. 5 ओवर में 84 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से अन्नु कुमारी यादव ने 28 व शगुन सिंह ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में सृष्टि राज गुप्ता ने 17 रन देकर 4 ...