धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला क्षेत्र होना धनबाद के लिए वरदान है। डीएमएफटी से धनबाद को इतनी आमदनी होती है कि जिले को मुकम्मल विकास संभव है। विधायक निधि से दस गुणा ज्यादा राशि डीएमएफटी से धनबाद को मिलती है। धनबाद जिले में छह विधायक हैं। विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास के लिए सालाना पांच करोड़ रुपए मिलते हैं। यानी हर साल विधायक निधि के रूप में धनबाद को 30 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं डीएमएफटी से सालाना 300 करोड़ रुपए तक प्राप्त होता है। हालांकि कोयला के उत्पादन एवं डिस्पैच के आधार पर डीएमएफटी फंड में थोड़ी बहुत कमी-बेसी होती है। पिछले साल के मुकाबले जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों ने चालू वित्तीय वर्ष में कम पैसे दिए हैं। कोयला मंत्रालय की ओर से जारी नवीनतम आंकड़े के अनुसार पिछले वि...