गिरडीह, जून 14 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ पूर्वी क्षेत्र से धनबाद को जोड़नेवाली खुखरा-गणेशपुर सड़क वन विभाग के विवाद के कारण अधर में लटकी है। खुखरा गणेशपुर सड़क पूर्वी क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है। खुखरा के रास्ते धनबाद के लिए रोज सैकड़ों वाहनों का आना-जाना होता है। ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी सड़क निर्माण पूरा नहीं हो सका है। जर्जर सड़क के कारण राहगीरों को रोज परेशानी हो रही है। उल्लेख्य रहे कि पीरटांड़ प्रखण्ड की अधिकांश आबादी गांव में बसती है। सतरह पंचायत वाला पीरटांड़ का लगभग पन्द्रह पंचायत पूर्वी क्षेत्र से जुड़ी हुई है। ऐसे में पूर्वी क्षेत्र में रहनेवाले ग्रामीणों का धनबाद जिले से नजदीकी रिश्ता है। क्षेत्र में बसनेवाली आबादी का रोजी-रोजगार व व्यापार धनबाद पर निर्भर है। पीरटांड़ पूर्वी क्षेत्र से रोजी रोजगार की खातिर ग्रामी...