धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जेएससीए अध्यक्ष अजयनाथ शहदेव ने कहा कि धनबाद को जल्द ही रणजी मैचों की मेजबानी मिलेगी। उन्होंने कहा कि धनबाद में क्रिकेट का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बेहतर है। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) धनबाद क्रिकेट संघ के साथ मिलकर इसमें और सुधार का कार्य करते रहेंगे, जिससे क्रिकेटरों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध हो सके। रविवार को धनबाद क्लब के ऑडिटोरियम में आयोजित डीसीए के वार्षिक सम्मान समारोह पहुंचे जेएससीए अध्यक्ष ने श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया। डीसीए के सत्र 2024-25 के लिए चयनित क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ ही विभिन्न टूर्नामेंटों में सर्वाधिक रन बनाने या विकेट लेने वालों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों में जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष राजीव बधान, कार्यकारिणी स...