बोकारो, जुलाई 7 -- दामोदा, प्रतिनिधि।धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ दामोदा कोलियरी शाखा का बैठक कर पुनर्गठन किया गया।अध्यक्षता संघ के बरोरा एरिया अध्यक्ष देवनाथ चौहान और संचालन बरोरा एरिया सचिव नंदू राम दुसाध ने किया। मुख्य रूप से धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन लाल महतो व एमपी कोलियरी के अध्यक्ष अनूप चौहान उपस्थित थे। सर्वसम्मति से दामोदा कोलियरी शाखा का पुनर्गठन किया गया। अध्यक्ष भोला बाउरी, कार्यकारी अध्यक्ष दौलत महतो, उपाध्यक्ष कालीचरण कर्मकार, बलवंत कुमार चौहान व नरेश कुमार भुईया, सचिव कार्तिक महतो, संगठन सचिव प्रमोद कुमार सिंह, सह सचिव प्रशांत कुमार सिंह, दिलीप कुमार चौहान, गोविंदा चौहान व सत्यवान एवं कोषाध्यक्ष कैलाश प्रसाद स्वर्णकार तथा 21 सदस्यीय कार्यकारिणी बनायी गई। दामोदा कोलियरी के धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ...