धनबाद, जून 11 -- धनबाद, मुकेश सिंह बाघमारा क्षेत्र के ब्लॉक टू में 9 जून को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मजदूरों के मुद्दे को लेकर धरना दिया। इस हाईप्रोफाइल धरना का उद्देश्य सिर्फ मजदूरों का मुद्दा ही नहीं हैं। मजदूरों के बहाने सियासी प्रभाव बढ़ाने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है। भाजपा समर्थक मजदूरों ने चंद्रप्रकाश चौधरी के धरना का विरोध किया है। जानकार कहते हैं कि कोयलांचल में भाजपा-आजसू गठबंधन की गांठ कमजोर होती दिख रही है। भाजपा-आजसू सांसद के बीच की दूरी कई संकेत दे रहे हैं। पहली बार भाजपा ने गठबंधन के तहत अपनी सीटिंग सीट गिरिडीह लोकसभा को 2019 में गठबंधन के तहत आजसू का दिया था। आजसू के टिकट पर चंद्रप्रकाश चौधरी जीते थे। गठबंधन 2024 में भी बरकरार रहा और गिरिडीह सीट एक बार फिर आजसू की झोली में गई। फिर चंद्रप्रकाश चौधरी जीते...