कोडरमा, मई 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। धनबाद-कोडरमा रेल खंड पर रेलवे जुडिशल मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के नेतृत्व में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें कई लोगों को जुर्माना लगाया गया। साथ ही आरपीएफ कोडरमा द्वारा कुल 50 लोगों रेलवे एक्ट के तहत दंडित करवाया गया। इसमें महिला सुरक्षा, खाद्य पदार्थों के अवैध रूप से बिक्री, विकलांग आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले व अनाधिकार रेल पटरी पार करने वालों को फाइन किया गया। मौके पर कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार के टीम के साथ सीटीआई बच्चा सिंह व चेकिंग टीम शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...