कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। धनबाद मंडल द्वारा अनियमित रेल यात्रा पर रोक लगाने के उद्देश्य से आज धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा-कोडरमा-धनबाद रेलखंड पर व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सुनियोजित कार्यक्रम के तहत की गई। अभियान के दौरान कुल 220 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना वैध प्राधिकार (उचित श्रेणी/पास/रियायत) के यात्रा करने वाले तथा बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। सभी से सम्मिलित रूप से Rs.76,280 जुर्माना वसूला गया। इस बात की जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल की ओर से दी गई है। उन्होंने संबंधित यात्रियों को भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।

हिंदी...