कोडरमा, दिसम्बर 29 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। आसनसोल मंडल पूर्व रेलवे के लाहाबन- सिमुलतला खंड में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ। इस दुर्घटना के कारण पटना-झाझा मार्ग की ट्रेनों को धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। रेल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभावित मार्ग पर कई प्रमुख ट्रेनों के समय और मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कई अन्य यात्री और मालगाड़ियां भी डायवर्ट की गई हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से मार्ग व समय की जानकारी लेने और आवश्यकतानुसार यात्रा में सावधानी बरतने की अपील की है। डायवर्ट की गई ट्रेनों में प्रमुख हैं: धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस विभूति एक्सप्रेस (हावड़ा-प्रयागराज) पटना-हावड़ा एक्सप्रेस गया-आसनसोल एक्सप्रेस (तिलैया-कोडरमा होकर) हटिया...