धनबाद, जून 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। टाउन हॉल में रविवार को धनबाद कोचिंग एसोसिएशन ने मार्गदर्शन-3.0 कार्यक्रम आयोजित किया। धनबाद के 75 कोचिंग संस्थानों ने भाग लिया। मौके पर 750 बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विधायक राज सिन्हा, जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी, आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार, जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय, पटना से आए एमजी प्रशासन के ऑथर डॉ मिथिलेश कुमार भारती, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष अशोक गड़िया, आर्का जैन के एडमिशन हेड अभिषेक सिंह, आईएमए कोलकाता की सीईओ मैत्री चौधरी, एनआई से प्रणव कुमार और धनबाद के गोल इंस्टीट्यूट के निदेशक संजय आनंद ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष ने घोषणा की कि अगर आगे की कोई भी पढ़ाई करना चाहता है तो एक रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ेगा और मेवा...