धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद शहर के तीन लाख से अधिक लोगों को शनिवार को पानी संकट का सामना करना पड़ेगा। शहर के गांधीनगर, भूदा, बरमसिया, वासेपुर, गोल्फ ग्राउंड, धोवाटांड़, धनसार, मनईटांड, पुराना बाजार, मटकुरिया जलमीनार से आपूर्ति बाधित रहेगी। पेयजल में स्वच्छता विभाग की ओर से श्रमिक चौक से गया पुल तक लीकेज पाइप की रिपेयरिंग शुक्रवार की रात में जाएगी। इसको लेकर आपूर्ति बाधित रहेगी। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि मेन राइजिंग पाइप श्रमिक चौक से लेकर गया पुल तक कई जगह पर लीकेज है। इससे रोज पानी की बर्बादी हो रही है। इससे क्षेत्र में सप्लाई पानी कई घरों तक नहीं पहुंच रहा था। रिपेयरिंग को लेकर आवागमन रहेगा बाधित: विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि लीकेज पाइप की रिपेयरिंग को लेकर श्रमिक चौक से गया पुल की सड़क एक तरफ से बाधित रहेगी। दूसरे लेन से आवाग...