धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आनेवाले समय में सबकुछ ठीक रहा तो जिले के 148 सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को रनिंग वाटर की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की ओर से धनबाद समेत अन्य जिलों में रनिंग वाटर की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की गई है। धनबाद के लिए काम आवंटित करने की भी सूचना है। संभावना है कि प्रक्रियाएं पूरी कर अगले कुछ दिनों में काम शुरू हो जाए। बताते चलें कि जिले में 1727 सरकारी स्कूल संचालित हैं। दर्जनों स्कूलों में पेयजल की घोर किल्लत है। कई स्कूलों के बच्चों को घर से पानी लाना पड़ता है। मध्याह्न भोजन खाने के बाद तालाब जाकर थाली धोनी पड़ती है। रनिंग वाटर सप्लाई की सुविधा मिलने पर इन स्कूलों के बच्चों को राहत मिल जाएगी। अब स्कूली बच्चों को इंतजार है कि जल्द काम शुरू ...