धनबाद, जुलाई 4 -- अमित वत्स, धनबाद जिले के सरकारी स्कूलों से लेकर निजी समेत अन्य प्राइवेट स्कूल पौधा लगाने में पीछे है। एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत अब तक(28 जून के आंकड़े) धनबाद के स्कूलों में मात्र 11.73 फीसदी यानी 15,537 पौधे ही लग पाया है, जबकि धनबाद में 2,24,750 पौधे लगाने का लक्ष्य स्कूलों को दिया गया है। लक्ष्य से 2 लाख पौधे लगाने में पीछे रहने पर डीसी, डीईओ व डीएसई गंभीर हैं। यही कारण है कि स्कूलों को लगातार निर्देश दिया जा रहा है कि कैंपस में पौधरोपण कराएं। जानकारों का कहना है कि धनबाद सरकारी, निजी समेत 2448 स्कूलों में पौधे लगाना है। इनमें से 1324 स्कूलों में ही 15,537 पौधे लगे हैं। शेष बचे स्कूलों में पौधरोपण नहीं हुआ है अथवा जगह नहीं है। जानकारों का कहना है कि पौधरोपण के प्रतिशत के अनुसार रांची में 14.70 फीसदी के बाद धनबाद 11...