धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्पलॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) के आह्वान पर 20 सितंबर को रांची में कर्मचारी संकल्प महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। झारोटेफ महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि पूरे राज्य से लगभग 25 हजार कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे। शिक्षकों एवं कर्मचारियों के विभिन्न मांगों उठाते हुए राज्य सरकार से पूरा करने की अपील की जाएगी। इनमें शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, सेवानिवृति उम्र 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मियों की भांति शिशु शिक्षण भत्ता लागू करने की मांग शामिल है। प्रांतीय उप महासचिव ब्रजेश भट्ट ने कहा कि 13 सूत्री मांगों के समर्थन में धनबाद जिला के सैंकड़ों कर्मचारी रांची जाएंगे। जोनल सचेतक इकबाल ने कहा कि प्रांतीय कमिटी के आह्वान पर प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान, द्वितीय चर...