धनबाद, सितम्बर 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा की तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को धनबाद के सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव के साथ सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, झरिया थाना इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ,झरिया के विभिन्न देखने पहुचे। सिटी एसपी झरिया चौथाई कुल्ही, चार नंबर, इंद्रा चौक, सब्जी पट्टी, राजबाड़ी, ऊपर कुल्ही तिवारी मंदिर में जाकर निरीक्षण किया। सुरक्षा संबंधी कमेटी के सदस्यों से बात कर दिशा निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्र मे नजर रखी जा रही हैं। विधि व्यवस्था खराब करनेवालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा इन्होंने क्षेत्र के पंडालो महिलाओं के लिए निकासी, सीसीटीवी कैमरा, लाइट की व्यवस्था, भीड़ का नियंत्रण का निर्देश दिया। सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की भी अपिल की। एसपी ने जोड़ापोखर के पंडालों का भी न...