धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, धनबाद ने प्रदेश कमेटी के आहवान पर धनबाद के सभी छह विधायकों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसमें विधायक मथुरा प्रसाद महतो, अरुप चटर्जी, राज सिन्हा, चंद्रदेव प्रसाद महतो व अन्य विधायकों से संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के नेतृत्व में भेंटकर उन्हें शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने एवं सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। सभी विधायकों ने संगठन के जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि सोमवार से आहूत झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में इस मामले को जोर-शोर से उठाएंगे और शिक्षकों को उनकी जायज मांगों को दिला कर रहेंगे। इसी क्रम में निरसा के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर संयुक्त रूप से निरसा के विधायक अरूप चटर्जी से प्रमोद झा, र...