धनबाद, मई 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जेएससीए चुनाव का बिगुल बज चुका है। मैदान में दावेदार भी सामने आ गए हैं। रविवार को चुनाव से पहले धनबाद में मौजूद जेएससीए सदस्यों का मिजाज टटोलने के लिए धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के अध्यक्ष की अगुवाई में बैठक धनबाद क्लब में हुई। बैठक में मौजूद डीसीए सदस्यों ने कहा कि धनबाद को भागीदारी देनेवाले गुट को ही समर्थन देना सही रहेगा। जेएससीए का चुनाव 18 मई को होनेवाला है। राज्य के एक बड़े पुलिस अधिकारी के गुट ने अपने अध्यक्ष और सचिव के दावेदारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें जमशेदपुर के एके बेहरा को अध्यक्ष और एसबी सिंह को सचिव के लिए मैदान में उतारा जाएगा। वहीं दूसरे गुट संजय सहाय की ओर से अजयनाथ सहदेव के अध्यक्ष और सौरव तिवारी के सचिव पद पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार डीसीए के अधिकतर स...