धनबाद, जून 27 -- धनबाद, मुकेश सिंह धनबाद के कैटेगरी टू के बालू घाटों की 15 अक्तूबर के पहले नीलामी हो जाएगी। जिला खनन विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर रही है। अगले सप्ताह से टेंडर से संबंधित दस्तावेज आदि तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मालूम हो कि पिछले महीने ही राज्य सरकार की ओर से बालू घाटों की नीलामी की जिम्मेदारी झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) की जगह जिला प्रशासन के हवाले कर दिया गया है। धनबाद में वर्षोँ से बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है। मामले पर धनबाद के जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने कहा कि बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया अब शुरू ही होने जा रही है। 15 अक्तूबर तक यानी एनजीटी के बालू उठाव संबंधी प्रतिबंध अवधि के पहले ही कैटेगरी टू के बालू घाटों की नीलामी हो जाएगी। एनजीटी का प्रतिबंध समाप्त हो...