धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद/राजगंज, हिटी राजगंज में शनिवार की अल सुबह सड़क दुर्घटना में धनबाद के दो बड़े व्यवसायियों के पुत्रों की मौत हो गई। घटना राजगंज जीटी रोड के डोमनपुर स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप के समीप हुई। हादसे में 25 वर्षीय अनमोल रतन और 24 वर्षीय साहिल कृष्णानी की मौत हो गई। दोनों ही अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। साहिल कृष्णानी के पिता विशाल कृष्णानी का धनबाद शहर में रेमंड्स का शोरूम है। वह बैंकमोड़ स्थित एग्जॉटिका अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं अनमोल रतन के पिता हरदयाल सिंह का मटकुरिया रोड में मोटर पार्ट्स की दुकान है। शक्ति मंदिर के सामने रेस्टोरेंट का भी संचालन करते हैं। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पा...