धनबाद, मई 17 -- धनबाद विशेष संवाददाता धनबाद के तीन अधिकारियों को एसडीओ रैंक में प्रोन्नित मिली है। इसमें निरसा अंचल के सीओ इंद्र लाल ओहदार, कलियासोल के बीडीओ जय प्रकाश नारायण तथा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रीति करकेट्टा शामिल हैं। तीनों अधिकारियो को प्रोन्नति का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया गया है। सभी तीनों अधिकारी अपने-अपन पदों पर बने रहेंगे। उनके पदों को ही उक्रमित कर एसडीओ रैंक का बना दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...