धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय युवा महासंघ का गठन धनबाद में किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से धमेंद्र सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष और रवींद्र कुमार चमाड़िया को सचिव चुना गया। बरटांड़ स्थित सरिता टावर में आम जनता की प्रथम बैठक में सर्वसम्मति से दो पदाधिकारी चुने गए। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि महासंघ का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा से सशक्त बनाना, समाज में जागरुकता लाना तथा किसी भी राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों के विरुद्ध आवाज़ उठाना रहेगा। फेडरेशन की शुरुआत कॉलेज स्तर से की जाएगी और धीरे-धीरे समाज के हर वर्ग तक इसे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी बैठकों में अन्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा ताकि संगठन के उद्देश्यों का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। रवींद्र कुमार चमाड़िया ने कहा कि हमें...