धनबाद, जून 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के जेसी मल्लिक के रहनेवाले रोहित प्रकाश के बेटे सुनीत प्रकाश ने मल्टीटास्किंग हायपरफोकस नामक किताब लिखी है। 44 पेज की यह किताब ऑनलाइन उपलब्ध है। पुस्तक का मूल विचार यह है कि आज की तेज़ रफ्तार दुनिया में धीमे होकर गहराई से ध्यान लगाना ही असली क्रांति है। यह जीवन को बेहतर बनाने के लिए मस्तिष्क के काम करने के प्राकृतिक तरीके के साथ तालमेल बिठाने का आह्वान करती है। सुनीत ने बताया कि यह पुस्तक उत्पादकता की होड़ को नहीं, बल्कि स्पष्टता को प्राथमिकता देती है। इसमें तंत्रिका विज्ञान, संज्ञानात्मक मनोविज्ञान, जीवन की सच्ची कहानियों और प्रभावशाली किस्सों के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि एक साथ कई काम करने की आदत हमारे मस्तिष्क पर कितना नकारात्मक प्रभाव डालती है। पुस्तक में यह दर्शाया गया है कि आज के द...