धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राज्य मुख्यालय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय राज्यस्तरीय पुरस्कार (एमएसवीपी) के लिए चयनित 110 स्कूलों स्कूलों की सूची जारी कर दी है। सूची में धनबाद के चार स्कूल शामिल हैं। प्राइमरी रूरल कैटेगरी में प्राथमिक विद्यालय चालधोवा 90.33 फीसदी व स्टेट स्टार पांच, प्रावि जीतपुर 90.12 अंक व पांच स्टार, प्राइवेट स्कूल कैटेगरी अवार्ड में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल 96.88 फीसदी व पांच स्टार तथा धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच 91.83 फीसदी व पांच स्टार का चयन हुआ है। राज्यस्तर पर चयनित विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए 20 स्कूलों का चयन किया गया है। उक्त सूची में धनबाद से एक भी स्कूल नहीं है। दोनों प्रतियोगिताओं क...