धनबाद, जुलाई 26 -- अमित वत्स, धनबाद जेपीएससी की ओर से आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में धनबाद के छात्र-छात्राओं ने परचम लहरा दिया है। धनबाद के ग्रामीण क्षेत्र से अफसर बेटे और बिटिया निकली हैं। अपनी मेहनत के दम पर ग्रामीण प्रतिभाओं में राज्यस्तरीय रैंकिंग में अपनी जगह बनाई। जीवन में संघर्ष के साथ आगे बढ़ते हुए समर्पण के साथ पढ़ाई कर सफलता अर्जित की। पूरे झारखंड में रैंक वन स्थान प्राप्त कर स्टेट टॉपर आशीष अक्षत बने हैं। वहीं सिविल सेवा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इनमें कल्याणपुर, घोराठी, राजगंज, तोपचांची, पतलाबाड़ी समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। धनबाद से सफल हुए नौ छात्र-छात्राओं (अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर) ने जेपीएससी में सफलता पाई है। सफल अभ्यर्थियों को पुलिस...