धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद, मुकेश सिंह सक्रिय सदस्यता का सत्यापन 20 फरवरी तक करा लेना है। इधर धनबाद महानगर भाजपा के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धनबाद महानगर भाजपा में तकरीबन 50 वरिष्ठ नेताओं की सक्रिय सदस्यता का सत्यापन नहीं करने की अनुशंसा जिलास्तर से की गई है। मजे की बात यह है कि इनमें पूर्व जिला कमेटी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी तक शामिल हैं। वैसे जिलाध्यक्ष की अनुशंसा मानने के लिए प्रदेश बाध्य नहीं है। प्रदेश से बनाई गई समिति को अंतिम निर्णय लेना है। हालांकि जिला से की गई टिप्पणी को सिरे से खारिज भी नहीं किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि धनबाद महानगर से अब तक सक्रिय सदस्यता के लगभग 1100 फॉर्म जमा हुए हैं। 19 फरवरी को जिलास्तर से टिप्पणी के साथ सभी फॉर्म को प्रदेश के हवाले कर दिया जाएगा। इन्हीं 1100 फॉर्म में 50 फॉर्म में जिलास्तर ...