धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद के आठ गांवों में प्राकृतिक खेती होगी। खेती की ट्रेनिंग के लिए धनबाद के किसान गुड़गांव जाएंगे, जहां कृषि के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ रामकुमार सिंह ट्रेनिंग देंगे। किसान धनबाद आकर दूसरे किसानों को प्रशिक्षण देंगे। जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत धनबाद के गांवों का चयन किया गया है। किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। बाघमारा के खोनाठी, टुंडी के बेनागड़िया, गोविंदपुर के रोतरा, बलियापुर के सालपातरा, धनबाद के गोपीनाथडीह और कलियासोल के अंखद्वारा गांव में प्राकृतिक खेती होगी। बीज से लेकर खाद तक गांव में ही तैयार किए जाएंगे और फिर उससे फसल पैदा की जाएगी। गांव में जानवरों के गोबर और गोमूत्र, पत्ते से खाद तैयार कर खेतों में डाली जाएगी। इसमें...