धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एनटीए आयोजित सीयूईटी यूजी 2025 इतिहास में धनबाद की श्रेया ने 100 परसेंटाइल लाकर परचम लहरा दिया है। धनबाद के जेसी मल्लिक रोड मुहल्ले की निवासी श्रेया को इतिहास में 100 परसेंटाइल (249.6000000) मिला है। अलावे अन्य विषयों में भी उसने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लिश में 99.7464651 परसेंटाइल, इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स में 98.4367171 व राजनीति विज्ञान में 99.8081481 परसेंटाइल प्राप्त किया है। बताते चलें कि श्रेया ने धनबाद पब्लिक स्कूल से 12वीं कला में 96.6 फीसदी अंक प्राप्त किया था। जिले में तीसरे स्थान पर थी। श्रेया ने बताया कि उसकी इच्छा दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान से स्नातक कोर्स की पढ़ाई पूरी करने की है। आगे चलकर वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है। पिता सुब्रतो डे निजी कंपनी म...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.