जमशेदपुर, जुलाई 15 -- जमशेदपुर। झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन का परिचालन 16 जुलाई को अप-डाउन में रद्द होगा। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है। इससे टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन के परिचालन दूरी में 17, 19 व 20 जुलाई को कटौती कर सिर्फ आद्रा तक चलाने का आदेश है। इधर, मंगलवार को चक्रधरपुर मंडल में शुरू लाइन ब्लॉक के कारण साथ जोड़ी ट्रेनें रद्द थी। इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर से हावड़ा लौट गई उत्कल एक्सप्रेस और साउथ बिहार एक्सप्रेस भी लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर नहीं आई। मालूम हो कि, रेलवे लाइन ब्लॉक के कारण कोल्हान के अलावा आसपास के राज्यों के हजारों यात्रियों को आवागमन में लगातार कई महीने से दिक्कत हो रही है। जबकि मालगाड़ियों का परिचालन पूर्व की तरह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...