धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता रॉयल प्रोडक्शन हाउस की ओर से जयपुर राजस्थान में आयोजित मिस्टर एंड मिस किड्स इंटरनेशनल शो में बेकारबांध की माही शर्मा मिस फीमेल व पॉपुलर कैटेगरी में विजेता बनी है। माही पूर्व में भी कई दर्जनों अवार्ड अपने नाम कर चुकी है। इस कड़ी में जयपुर में दो प्रतिस्पर्धाओं में विनर बनकर फिर से अपने परिवार और धनबाद का नाम रोशन किया है। माही ने इस जीत का श्रेय परिवार वालों को दी है। माही ने हीरापुर पार्क मार्केट स्थित मेकअप स्टूडियो में केक काटकर जीत की ख़ुशी का इजहार किया। उसने कहा कि एक चैरिटेबल संस्था बनाकर गरीब लड़कियों मदद करना चाहती हूं। जो बच्चियां पैसे के अभाव में अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती है। बताया कि इस जीत से काफी उत्साहित हूं और देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा में भाग...