धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद में महिलाओं के नाम पर एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। निरसा की सुमित्रा कुमारी सोय धनबाद की पहली महिला क्रिकेट अंपायर बन गई हैं। धनबाद क्रिकेट संघ की अंपायर परीक्षा पास कर सुमित्रा कुमारी जिला स्तर की अंपायर बन गईं। मुगमा के प्रभात स्टेडियम में बुधवार को सुमित्रा ने पहली बार डीसीए के जिलास्तरीय टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर यह उपलब्धि हासिल की। धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव बिनय सिंह ने बताया कि सुमित्रा ने डीसीए की अंपायर क्लीनिक में भाग लेकर अंपायर की ट्रेनिंग ली। इसके बाद लिखित परीक्षा पास पहली महिला अंपायर बनने का गौरव हासिल किया। प्रभात स्टेडियम में रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत जय मां काली क्रिकेट अकादमी निरसा और जुनकुदर क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया। मैच में स...