धनबाद, अक्टूबर 16 -- धनबाद। देश में प्रदूषित नदियों को संवारने के लिए केंद्र सरकार के अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए धनबाद का चयन किया गया है। शहरी विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ अर्बन अफेयर (एनआईएयू) की टीम धनबाद की नदियों का निरीक्षण करने पहुंची है। टीम दामोदर और सहायक नदियों की स्थिति का आकलन कर रही है। देश की नदियों में बढ़ते प्रदूषण और अतिक्रमण को रोकने के लिए रिवर मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत हुई है। इसके लिए झारखंड के पांच नगर निकाय का चयन किया गया है। इसको लेकर दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम ने धनबाद में दामोदर नदी के घाट का निरीक्षण किया। मोहलबनी और सिंदरी के डोमगढ़ घाट की स्थिति देखी। टीम में कोमल प्रीत, कोमल कुमारी और अमित कुमार शामिल हैं। योजना का लक्ष्य है कि नदियों में गिर रहे गंदे पानी को रोककर उसे स्वच्छ और सुंद...