धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता आदिवासियों ने कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग के खिलाफ सोमवार को धनबाद में जनाक्रोश रैली निकाली। आदिवासी समन्वय समिति के आह्वान पर निकाली गई रैली में जनसैलाब उमड़ा। पूरा शहर सरना झंडों से पट गया। एक तरफ आदिवासी महानायकों के नारे तो दूसरी तरह कुड़मी समाज की मांगों के विरुद्ध आदिवासियों ने खूब आवाज बुलंद की। रैली ने राज्यभर की राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा दी है। धनबाद के गोल्फ ग्रांउड में सुबह से ही धनबाद के साथ हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, पश्चिम बंगाल व अन्य क्षेत्रों से लोगों का जुटान होने लगा। दोपहर एक बजे पूरा गोल्फ ग्रांउड लोगों से भर गया। यहां से जुलूस की शक्ल में ढोल, मांदर व पारंपरिक हथियार लेकर आदिवासी बरवाअड्डा स्थित डीसी ऑफिस के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूरे शहर में अभूतपूर्व जाम...