धनबाद, मई 3 -- धनबाद। मिस्टर एंड मिस ईस्ट जोन सीजन एक का ग्रैंड फिनाले का आयोजन रांची में हुआ। इसमें झारखंड, बिहार और बंगाल प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें धनबाद से तान्या बनर्जी विजेता हुई और मिस ईस्ट जोन का खिताब अपने नाम किया। विजेता के तौर पर 50 हजार रुपए की धन राशी तान्या को प्राप्त हुई। तान्या के विजेता होने के बाद सोशल मीडिया एवं परिवार और दोस्त का बधाई देने का तांता लगा हुआ है। तान्या मॉडलिंग करियर में अब तक कई इंडियन और इंटरनेशनल ब्रांड के साथ काम कर चुकी है। उसने बीए ग्रेजुएट दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। इस वक्त सीनियर एयर होस्टेस के रूप में कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...