कोडरमा, सितम्बर 21 -- मरकच्चो। प्रखंड के विचरिया नईटांड खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब तेलोडीह द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। धनबाद की टीम ने पंचशील महाविद्यालय, सरिया को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। निर्धारित 80 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 गोल ही कर सकीं। इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें धनबाद ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उद्घोषक की भूमिका एम. चंद्रा और जितेंद्र यादव ने निभाई। मौके पर मुखिया रंजीत कुमार सिंह, बसंत साव, टीपन पासी, कैलाश यादव, मनिंद्र राम, प्रदीप राम, संजय सिंह, रोहित राम और रामकृपाल सिंह समेत हजारों दर्शक मौजूद रहे। खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन और दर्शकों की जो...