गिरडीह, जुलाई 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। धनबाद एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में सोमवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में स्थित एक सरकारी कर्मी के घर में छापेमारी की। चार वाहनों पर सवार होकर एसीबी के अधिकारी छापामारी के लिए पहुंचे थे। एसीबी ने पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर पदस्थापित प्रदीप गोस्वामी के घर में दबिश देकर पूरे घर को खंगाला। सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसीबी के अधिकारियों ने सहायक के घर को खंगालना शुरू किया। शाम तक घर में टीम जमी रही। पूरे घर की तलाशी ली गई। इस दौरान घर के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया था। शाम लगभग साढ़े छह बजे घर के खंगाले जाने का कार्य समाप्त करने के बाद एसीबी के अधिकारी गिरिडीह से वापस धनबाद के लिए रवाना हो गए। इस छापेमारी के दौरान सहायक प्रदीप गोस्वामी के घर से एसीबी...