धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनों में वापसी की बुकिंग को लेकर रेलवे की संवेदनशीलता पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। हिन्दुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद बुधवार को मुंबई से धनबाद आने वाली स्पेशल की बुकिंग लाइन खोल दी गई, लेकिन दिल्ली और चंडीगढ़ से धनबाद आने वाली स्पेशल ट्रेनों पर रेलवे ने बुधवार को भी चुप्पी नहीं तोड़ी। इससे रेलवे का अनुशासन तार-तार हो रहा है। लोग अफसरों की लापरवाही की चर्चा कर रहे हैं। बुधवार की शाम 6.23 बजे 03310 दिल्ली-धनबाद एसी स्पेशल दिल्ली से छह घंटे 38 मिनट देर से रवाना हुई। बुधवार को भी ट्रेन पूरी तरह से खाली धनबाद के लिए रवाना हुई। न इस स्पेशल के लिए बुकिंग लाइन खोली गई और न ही इसपर किसी यात्री को चढ़ने की अनुमति थी। इधर, 03312 चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल भी गुरुवार को चंडीगढ़...