बोकारो, मई 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष कुशवाहा राकेश महतो ने धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो द्वारा धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जनता को गुमराह करने वाला राजनीतिक स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह मांग वास्तविक ज़रूरत के बजाय आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही है। जिसका उद्देश्य केवल राजनीतिक लाभ उठाना है। महतो ने कहा कि बोकारो में करोड़ों रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक हवाई अड्डा पहले ही बनकर तैयार है, जिसे चालू करने के लिए केवल कुछ प्रशासनिक औपचारिकताएं शेष हैं। ऐसे में धनबाद में नया एयरपोर्ट बनाने की मांग तर्कसंगत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...