धनबाद, अप्रैल 30 -- धनबाद धनबाद जिला एनजीओ एसोसिएशन की बैठक संतोष विकराल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चार मई को कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। कमेटी में संघ के पुराने और नए सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में बैंक एकाउंट खोलने का भी निर्णय लिया गया। पहलगाम आतंकी घटना के खिलाफ 30 मार्च को संघ की ओर से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। बैठक में पिंकी पासवान, सरस्वती देवी, रवि रजक, प्रेम कुमार, उदयन चटर्जी, आयुष कुमार भगत, साकेत महतो, सुमित कुमार, पवन कुमार, इरफान अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...