धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद इनडोर स्टेडियम की सूरत बदली जाएगी। स्टेडियम की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने इसका निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। साथ ही यहां खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। मालूम हो कि आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान के बोले धनबाद पेज पर 29 जनवरी को इनडोर स्टेडियम की बदहाली पर प्रमुखता से खबर छपी थी। इस खबर को लेकर जिला खेल विभाग ने संज्ञान लेते हुए इसका निरीक्षण किया। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने कला भवन इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। धनबाद जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सम्राट चौधरी ने निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में आवश्यक मरम्मत कार्यों की ओर जिला खेल पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट की फर्...