धनबाद, मई 27 -- धनबाद। बेरोजगार युवाओं के लिए 30 मई को अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ धनबाद में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। एलआईसी फाइनेंशियल एडवाइजर, बीमा सखी, मशीन ऑपरेटर, प्रोडक्शन क्वालिटी, कैशियर, सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, गनमैन, बाउंसर, आदेशपाल, सिक्यूरिटी मार्केटिंग समेत अन्य पदों पर नियुक्ति होगी। भर्ती कैंप में हिस्सा लेने के लिए राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड, बायोडोटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र के साथ भर्ती कैंप में भाग लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...