धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद। शहरी क्षेत्र में भू-माफियों ने दर्जनों तालाब और नदियों की जमीन का अतिक्रमण कर उसे बेच दिया। लेकिन धनबाद अंचल के अफसरों को जल स्रोतों (नदी-तालाब) में एक भी अतिक्रमण नहीं मिला। डीसी के आदेश पर अंचल अफसरों ने जल स्रोतों के अतिक्रमण पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र में तालाब-नदियों की जमीन का अतिक्रमण नहीं किया गया है। सिर्फ झरिया अंचल में दो तालाबों का अतिक्रमण दिखाया गया। हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने सभी उपायुक्तों को जल स्रोतों के अतिक्रमण की सूची तैयार कर उसे हटाने का निर्देश दिया था। एक साल पहले के आदेश पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। डीसी की पहल पर एक बार फिर से सभी अंचल अफसरों को जल स्रोतों के अतिक्रमण की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई थी। धनबाद अंचल के चार अफस...