मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- मोतिहारी , हिप्र.। विधान सभा चुनाव को लेकर महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से सभी निगरानी दलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिये। निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा व्यय निगरानी से संबंधित कोषांगों के प्रतिनिधि 350 से अधिक संख्या में उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आदर्श आचार संहिता के पालन, अभ्यर्थियों के व्यय पर नियंत्रण, धनबल व बाहुबल के दुरुपयोग की रोकथाम तथा मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना था। अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के तीन स्तरों पर बनी है टीम जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता लाग...