बागपत, मार्च 19 -- लोकसभा चुनाव में यदि किसी प्रत्याशी या उनके समर्थकों ने धनबल से मतदान प्रभावित करने की कोशिश की, तो उससे पुलिस-प्रशासन उसके साथ सख्ती से निपटेगा। पैसा, उपहार, शराब आदि बांटने वालों की धरपकड़ के लिए चुनाच घोषित होते ही जिले में 15 एसएफटी और एसएसटी टीमों को सक्रिय किया गया है। टीम नियमित चेकिंग करके और सूचनाओं पर धरकपड़ करेगी। बागपत लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा चुनाव की घोषणा करने के बाद से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इस चुनाव में लोग पैसों, उपहार और शराब आदि से मतदाता को प्रभावित न कर सकें, इसके लिए पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर है। ऐसा करने वाले पुलिस की रडार पर रहेंगे। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में एक उड़न दस्ता(एफएसटी) और प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक स्थैतिक नि...