रुद्रप्रयाग, सितम्बर 8 -- धनपुर पट्टी के कई गांवों में इन दिनों भालू का आतंक है। लोग डर के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वीरों गांव में भालू गोशालाएं तोड़ कर मवेशियों पर हमले कर रहा है। जबकि मुख्यालय स्थित पुनाड़ में भालू घरों के आगे गुजरता दिखाई दे रहा है जिससे लोगों में दहशत है। कभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले जानवर अब गांव और शहरी इलाकों में आने लगे हैं। बीते कई दिनों से लोग भालू क आतंक से दहशत में है। वीरों निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सैन सिंह राणा, दिनेश सिंह, प्रहलाद सिंह आदि ने बताया कि गांव में भालू हमलावर हो रहा है। बीती रात भालू ने ग्रामीण भगत सिंह की गोशाला तोड़ी और वहां बंधे मवेशियों पर हमला किया। वहीं शाम होते ही कई बार भालू गांव में धमक रहा है जिससे लोग डरे हैं। उन्होंने वन विभाग से शीघ्र सुरक्षा की मांग की है...