हरिद्वार, अप्रैल 14 -- धनपुरा में गांव के नजदीक एक मकान में सोमवार को पटाखा फैक्ट्री की आड़ में चल रहे एक गोदाम में विस्फोट होने से दो लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। सूचना पर फॉरेन्सिक और बीडीएस की टीम ने मौके से मिले विस्फोटक सामान को कब्जे में लेकर सील कर दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद हुआ है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान कहां से लाया गया था। इसकी जांच चल रही है। दोनों घाटलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...