हरिद्वार, जून 19 -- धनपुरा गांव में घरों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन को हटाने का काम अधर में लटक गया है। ऊर्जा निगम द्वारा पोल बदलने का काम जैसे ही शुरू हुआ, कुछ लोगों के विरोध के चलते कार्य रुकवा दिया गया। अब ग्रामीणों में रोष है और वे कार्य को फिर से शुरू करवाने की मांग कर रहे हैं। धनपुरा और घिस्सुपुरा में आबादी के ठीक ऊपर से एचटी लाइन गुजर रही है। ग्रामीण लंबे समय से इस खतरनाक स्थिति को लेकर विभाग के चक्कर काट रहे थे। बिजली के पुराने और जर्जर तारों के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। कभी तार घरों की छतों पर गिरते हैं तो कभी चिंगारी से आग लग जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...