किशनगंज, मई 16 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। बहादुरगंज- किशनगंज मुख्य पथ अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत के धनपुरा के समीप गुरुवार की संध्या एक सड़क दुर्घटना में एक युवक मणिक लाल (23) की मौत हो गई। ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय जिला परिषद सदस्य ई नासिक नदिर, मुखिया शाहबाज आलम, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि एहतेशाम राही बबलू,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मेजर आलम व अन्य लोगों ने बताया कि डेरामारी पंचायत के वार्ड नंबर 05 के वार्ड सदस्य का 23 वर्षीय पुत्र माणिक लाल मोटरसाइकिल से जनता हाट की तरफ जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर की चपेट में मोटरसाइकिल सवार आ गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार माणिक लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने धनपुरा के समीप सड़क जाम करके अपना आक...