हरिद्वार, अप्रैल 17 -- धनपुरा में गोदाम में बम धमाके में घायल एक युवक को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले में टीम पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। धनपुरा में शटरिंग गोदाम की आड़ में पटाखे बनाने का मामला सामने आया था। इस मामले के खुलासा तब हुआ जब गोदाम में धमाका हो गया था। इसमें कबाड़ी और एक युवक घायल हो गए। पुलिस ने गोदाम से पटाखे बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किया था। घायलों को धनपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...